top 5 solar companies in india

Top 5 solar companies in india नमस्ते दोस्तो हम इस आर्टिकल में आपको ये बताएंगे कि भारत मे सबसे अच्छी सोलार पेनल कोनसी कंपनी की होती है और टॉप पांच कंपनिया आपको बताएंगे । 1. Loom solar Loom solar मोनोक्रिस्टल पेनल बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी लूम सोलर है । लूम सोलर कंपनी फरीदाबाद हरियाणा में स्थित है । जो 2018 में स्टार्ट हुई थी। कंपनी के फाउंडर अमोल आनंद है। ये कंपनी ऐसे पेनल बनाती है जो कम धूप और बादलो में भी अच्छी पावर देती है। और इस कंपनी के पेनल की 25 साल तक कि वॉरंटी देती है। 2. Luminous Luminous भारत की दूसरे नंबर की कंपनी है ल्यूमिनस है। ये एक भारतीय कंपनी है जो 1988 में मिस्टर राकेश मल्होत्रा ने शूरु की थी। 2011 में जापान की एक कंपनी सिनेडर ने ल्युमिनोस कंपनी के साथ करार किये थे अब तो ये कंपनी M.N.C. कंपनी बन चुकी है। इस कंपनी का में टारगेट रेसिडेंशियल रूफटॉप लगाने का टारगेट है। 3. Tata power solar company Tata power solar logo ये कंपनी ऐक इ...