गुजरात के बनासकांठा जिले में टिड का आक्रमण ।
![]() |
बनासकांठा में टिड |
![]() |
बनासकांठा में टिड |
बनासकांठा में टिड कहासे आये ?
दोस्तो आपको तो पता ही होगा कि बनासकांठा पाकिस्तान और भारत की सरहद पे आया है । कच्छ और बनासकांठा नजदीक ही है।
दिसंबर और जनबरी मास में वायु की दिशा पाकिस्तान से गुजरात की और होती है। इस बार पाकिस्तान में टिड की संख्या बोहत ही बढ़ गई थी इस लिए आपको तो पता ही होगा कि पाकिस्तान और राजस्तान के बीच थार का रण है । वायु की दिशा गुजरात की और होने से टिड सीधे गुजरात की और आगे बढे । गुजरात का पहला जिल्ला बनासकांठा है इस लिए टिड ने बनासकांठा पर आक्रमण किया ।
![]() |
बनासकांठा में टिड |
टिड से पाक को कैसे बचाये ?
दोस्तो टिड से पाक को बचाने में बोहत महेनत करनी पड़ती है। टिड से पाक को बचाना है तो विस्फोटक पदार्थ फोड़ना पड़ेगा जिसे टिड दूर भागे। और अब तो सरकार ने टिड को भगाने के लिए दवा बनवाई है। पर सभी जगह पे दावा का छंटकाव करना मुश्किल है । इस लिए टिड को भगाने के लिए दारुखाना और ढोल तबला वो सारे यंत्र बजाने से टिड दूर भागते है।
Comments
Post a Comment