Whatsapp stop working from these mobile
1 जनबरी से कुछ मोबाइल पर व्हाट्सएप्प काम करना बंद करदेगा।
विंडोज़ 10 मोबाइल Os पर चल रहे फोन में व्हाट्सएप्प बंध ।
![]() |
वर्ष 2020 की शुरुआत के पहले ही कुछ ओल्ड मोबाइल पर जानीमानी मेसेजिंग ऐप काम करना बंद कर देगी। व्हाट्सएप्प की मालिकी फेसबुक के पास है। व्हाट्सएप्प ने उसके फ्रिक्वांटली आस्क क्वैश्चन (FAQ) में इसकी जानकारी दी है।
इसमे कहा गया है कि 31 दिसम्बर से व्हाट्सएप्प विंडोज़ 10 मोबाइल ओपरेटिंग पर चल रहे कोई भी फोन को सपोर्ट नही करेगा।
इसके अलावा भी कुछ ऐंड्रोइड मोबाइल और कुछ IOS डिवाइस भी इसमें शामिल है। ऐंड्रोइड 2.3.7 वर्ज़न पर चल रहे स्मार्ट फोन या इसे भी कम वर्ज़न वाले मोबाइल में 1 जनबरी 2020 से व्हाट्सएप्प सपोर्ट करना बंद करदेगा।
इस मोबाइल में यूजर अपना व्हाट्सएप्प अकाउंट भी नही बना पायेगा। जिंजरबेंड 2010 में लॉन्च हुई थी। व्हाट्सएप्प ने 2018 की शुरुआत में सभी ब्लैकबेरी डिवाइस में काम करना बंद कर दिया था। और 2020 में पुराने ऐपल मोबाइल और कुछ ऐंड्रोइड मोबाइल पे भी काम करना बंद कर देगा।
Comments
Post a Comment