शीघ्रपतन का इलाज।

    हेलो फ़्रेंड्स आप भी शीघ्रपतन के शिकार है तो घभराइये मत क्योंकि इंडियामे लगभग सभी पुरुषों को यही सवाल होता है।जल्दी से शीघ्रपतन हो जाने के कारण वो अपनी पत्नी को संतुस्त नही कर पाते और लड़की का सेक्स अधूरा रहता है।आज हम आपको ये कैसे होता है। और शीघ्रपतन के कारण और शीघ्रपतन के उपाय बताएंगे।

1.शीघ्रपतन क्या है।

   दोस्तो शीघ्रपतन का दूसरा नाम वीर्यस्खलन है। इसको हम बीमारी तो नही कह सकते परंतु ईसको हम आदत जरूर कह सकते है। इसको हम सरल भाषा मे कहे तो जब स्त्री और पुरुष समागम या सेक्स करते वक्त पुरुष निश्चित समय या जब सेक्स करना सुरु ही किया हो तब वीर्यस्खलन कर देता है जिससे स्त्री अपने पति से जितनी अपेक्षा रखती है समागम की वो इच्छा पूरी नही हो पाती इसको हम शीघ्रस्खलन या शीघ्रपतन कहते है।

2.शीघ्रपतन जल्दी हो जाने के कारण।

शीघ्रपतन-का-इलाज
शीघ्रपतन का इलाज
     
     शीघ्रपतन जल्दी हो जानेके बोहत से कारण है। जिसमे से हमको जो जरूरी लगे वो आपको बताये है ।

1.एक रिसर्च के मुताबिक जिस पुरुष का नेचर एंजायटी वाला है और वो हमेशा तनाव में रहता हो ऐसे पुरुषों को ये समस्या ज्यादा रहती है

2.पुरुष के शरीर मे शिरोटोनिन नाम के केमिकल की कमी की वजह से ये समस्या होती है।

3.और तीसरा कारण यह भी हो सकता है कि युवावस्था में अगर पुरुष के पास समागम के लिए स्त्री न होने के कारण ज्यादातर लडके हस्तमैथुन करने लग जाते है और पोर्न मूवी देखते है जिससे ये होता है कि जल्दी जल्दी हस्तमैथुन करने के कारण शरीर मे जल्दी वीर्यशखलन कि आदत हो जाती है।जिसका असर जब पुरुष की शादी हो जाती है और वो अपनी पत्नी के साथ समागम करने जाता है तो हस्तमैथुन की आदत की वजह से वो अपनी पत्नी को संतुस्ट नही कर पाता और खुद भी असंतुष्ट रहता है।

3.शीघ्रपतन रोकने के उपाय।

शीघ्रपतन-का-इलाज

शीघ्रपतन का इलाज


 1. शीघ्रपतन रोकने का पहला उपाय ये है कि शिरोटोनिन नामके केमिकल को बढ़ाने की दवाई मार्किट में अवेलेबल है ।जो दवा वीर्यस्खल जल्दी होने नही देती और सेक्स करने का टाइम बढाती है। ये दवा को आप डॉक्टर को बता के दे और वायग्रा जैसी दवाई से दूर रहे।

2. अगर आप सेक्स के दरमियान आपके मन मे सेक्स के बारे में ज्यादा उत्तेजना होगी तो जल्दी शीघ्रपतन हो जाता है। आप अगर अपने मन को रोमेंटिक मुड में रखोगे तो भी सेक्स का टाइम बढ़ सकता है।

3.समागम के दरमियान आप ब्रेक ले सकते है और फ़ॉर प्ले में भी समागम कर सकते है इससे ये होता है कि आपका मन कही और जगह पे फोकस करता है और आप ज्यादा समय तक वीर्यस्खलन रोक सकते है।

4. समागम करते टाइम एक ही तरह के स्टेप में सेक्स न करे कमसे कम 3 स्टेप करे जिससे ये होता है कि जब आप एक ही दाव में सेक्स करते हो तो आपके अंदर उत्तेजना ज्यादा रहती है और आपकी उत्तेजना रुक नही पाती इस लिए स्खलन कर देती है।उत्तेजना को आपको रोक के रखना है इस लिए अलग अलग दाव पे अपने साथी के साथ समागम करे।

                  Thanks for reading

Comments

Popular posts from this blog

WhatsApp limits forwarding messages to only one chat at a time

व्हाट्सएप्प में फिंगरप्रिंट लोक कैसे सेट करे

IDEAL STUDENTS ANDROID APP FOR STD 1 TO 10 FREE EDUCATION