व्हाट्सएप्प में फिंगरप्रिंट लोक कैसे सेट करे
व्हाट्सएप्प में फिंगरप्रिंट कैसे रखे
अगर आप व्हाट्सएप्प यूजर हो और ये नही जानते कि व्हाट्सएप्प में फ़िंगरप्रिन्ट कैसे रखे । तो आज में आपको आज इसी बारेमे बताऊंगा। व्हाट्सप्प में फिंगरप्रिंट रखने की वेसे तो बोहत जरूरत नही होती पर आप की प्राइवर्सि रखने के लिए फिंगरप्रिंट रखना जरूरी है।
व्हाट्सएप्प में फिंगरप्रिंट कैसे रखे
सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप्प ओपन कर लेना है
![]() |
व्हाट्सएप्प ओपन हो जाने के बाद लेफ्ट साइड में 3 डॉट दिखाई देंगे उसपर क्लिक करनी है।
![]() |
तीन डॉट पर क्लिक करने के बाद सेटिंग का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करनि है। उस पर क्लिक करने से सेटिंग की साइट ओपन होगी उसमे सबसे ऊपर अकाउंट का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करनी है।
![]() |
अकउंट का फोल्डर ओपन होने के बाद सबसे पहले वाला ऑप्शन privarcy का खुलेगा उसमे सबसे नीचे चले जाना है, सबसे आखरी वाला ऑप्शन में लिखा होगा फिंगरप्रिंट लोक उसपर क्लिक करनि है।
![]() |
फिंगरप्रिंट वाला ऑप्शन पे क्लिक करने के बाद unlock with fingerprint का ऑप्शन ओपन होगा।
![]() |
इसपर क्लिक करना है और ऑन कर लेना है और बादमे आपकी फिंगरप्रिंट नजर आएगी उसपर टेप कर कर के आपको पूरी फिंगरप्रिंट भर देनी है।और बादमे सेव फिंगरप्रिंट कर लेना है।आपकी फिंगरप्रिंट का लोक सुरु हो जाएगा
![]() |
Nice
ReplyDeleteThanks
Delete