Top 10 intelligent robot

   दोस्तो ये रोबोट दुनिया के सबसे तेज दिमाग के मामले में टॉप10 रेंक में आते है जो टेकनोलोजी के मामले में इसके द्वारा बनाया गया अदभूत नजारा है।

   1.सोफिया रोबोट

top10inteligentrobot

सोफिया


   सोफिया रोबो को दुनिया का सबसे बेहतरीन रोबो माना जाता है। क्योंकि ये इंटेरेक्टिव रोबोट है। जो आपसे बात कर सकती है और आपके प्रश्न का उत्तर दे सकती है। और चेहरे पे 62 तरह के एक्प्रेशन ला सकती है। साउदी अरब देशने तो सोफ़िया रोबोट को वहा की नागरिकता दे दी गई है। सोफिया रोबोट अपने आप मे एक मिसाल है और आज तक कि सबसे इएडवांस रोबोट में से 1 है।

2.असिमो

top10inteligentrobot
असिमो

    असिमो को दुनिया का सबसे पावरफुल हुमानॉइड रोबो माना जाता है। ये शायद दुनिया का पहेला इतना शक्तिशाली ह्यूमोनोइड रोबो में से एक है। जिसे आप कमांड के द्वारा काम करवा सकते है। हमने बोहत सारि हॉलीवुड मूवी में ह्यूमोनोइड रोबोट देखे है, जिसकी सबसे परफेक्ट मिसाल ये असिमो रोबो है। यह रोबो को हौंडा ने बनाया है। हर ये 4 फिट ऊंची उर 54 किलोग्राम की है। असिमो 3 भाषाओंमें बात कर सकती है।और यह जापानीज, व्हैनिस, और इंग्लिश में बर्फ कर सकती है। जापानी सरकार इसपे बोहत काम कर राही है और बोहत पैसे भी लगा रही है। उनका लक्ष्य इस रोबो को सरकारका परिदम विभाग में शामिल करने है ।शहद वो 2020 तक कर भी सकते है।

3.रोलिंग रोबोट

top10inteligentrobot
रोलिंग रोबोट

   क्या आपने हॉलीवुड की मूवी देखी है।अगर है तो आपको रोबो bb8 तो जरूर याद होगा। हम बात कर रहे है रोलिंग रोबो की,जो बिल्कुल आपके फेवरेट bb8 की तरह है। ये एक ऐसा रोबो है जिसको आप आसानी से आपके घरमे इस्तमाल कर सकते है। जि हा आप जरूर इसका घरमे इस्तमाल कर सकते है। Lg कंपनी के द्वारा बनाया गया ये रोबो आपके घर का खयाल तब रख सकता है जब आप घरमे ना हो,आप अपने मोबाइल में इस रोबो को कनेक्ट करके आप देख भी सकते है कि रोबो क्या कर रहा है। इस लिए ये रोबो बोहत ही अच्छा माना जाता है।

4.पीपर 

top10inteligentrobot
पीपर

       पीपर को एल्डरबार रोबोटिक्स नेशन ने 2014 में बनाया गया था। इसे आप हैपी रोबो भी कह सकते है।क्योंकि इस रोबो को इंसानो को खुश करने के लिए बनाई गई थी। इस रोबो की खास बात ये है कि ये रोबो इंसानो के फेसियल एक्सप्रेशनो को आसानी से पढ़ सकता है। आज बोहत लोगो का ये मानना है कि ये रोबोट आउट डेटेड हो चुकी है मगर इसकी कंपनी का ये दावा है कि ये रोबो आज भी एक एडवांस रोबो है। इसमे लगे चिप्स बोहत ही आधुनिक किस्म के है ।इसकी कीमत लगभग 2000 यूरोस की है।क्या आप अपनाना चाहेंगे ये पेपर रोबोको ।

5.स्पॉट रोबोट

top10inteligentrobot
स्पॉट रोबोट

   स्पॉट रोबो को गूगल की कंपनी ने बनाया है और ये एक ऐंनिमल रोबो है। इस लिए ईसे डॉग रोबो के नाम से जाना जाता है। ये चार पैरो पे चलता हैऔर इसे आप घरके अंदर या घरके बाहर काम करवा सकते है।इस रोबो को आप कहीभी चला सकते है क्योंकि ये रोबो अपना रास्ता खुद ही ढूंढ लेता है।

6.डेकर रोबोट

top10inteligentrobot
डेकर रोबोट


       डेकर रोबो को आधुनिक विज्ञान के क्षेत्र के एक मिसाल माना जाता है।क्योंकि ये रोबो इंसान को जीने का in सहारा देती है।डेकर रोबोट रोबोटिक्स का एक हिस्सा है जहापे लोगो के हाथ,पेर किसीभी जानहानि के कारण टूट जाते है और काट दिए जाते है, या बचपन से नही होते हेतो उनके लिए एक आर्टिफिशियल लिम्स दिया जाता है जिसका नाम है डेका है।डेका को अमेंरिकी कंपनी ने इस तरह से बनाया है कि आपको अहसास ही नही होगा कि आपका हाथ या पेर नही है। ये हाथ को ग्रिप लेने में मदद करती है और प्रोस्थेटिक की दुनिया मे एक बोहत ही बड़ा आविष्कार है।

 7.स्नेक रोबोट

Top10inteligentrobot
स्नेक रोबोट


    रोबोट स्नेक बोहत ही आधुनिक तरीके का रोबो है। स्नेक रोबो को इलूंग के नाम से जाना जाता है। ये इलुंग समंदर के कोने कोने तक पहुच सकती है। जहापे किसीभी भारी किस्म की वस्तु या मनुष्य का जाना मुमकिन नही है। ये रोबो का इस्तेमाल अंडर वोटर सबमरीन ओर जहाज में भी किया जाता है। ये रोबोट को नॉर्वेगन रिसर्च सेंटर में बनाया गया है। ये किसीभी तरह के मेकेनिकल काम पानी के अंदर कर सकता है।

8.स्पाइडर रोबोट

Top10inteligentrobot
स्पाइडर रोबोट

    ये रोबोट किसिभी तराह से ट्रांसफर्म हो जाती है।ये बोहत ही फ्लेक्सिबल है। ये रोबो रियाल स्पाइडर जैसे दिखती है। अगर आप इसको दौड़ाओगे तो आपको दौड़ा दौड़ा के थका देगी।

 9.कंगारू रोबोट 
top10inteligentrobot

कंगारू रोबोट


   इस रोबोट को कंगारू रोबो नाम इस लिए दिया गया है । क्योंकि ये रोबो असली कंगारू की तरह रेकोपरसन मैकेनिजम से बनाई गई है। ये रोबोट हर एक जम्प के साथ अपनी एनर्जी को बढ़ाती है और वही से एनर्जी भी लेती है। इस रोबोटिक कंगारू का वजन लगभग 7 किलोग्राम है । ये एक जम्प में 80 सेंटीमीटर डिस्टेन्स और 40 सेंटीमीटर की ऊंचाई  तय कर सकती है।

10.बटरफ्लाय रोबोट

top10inteligentrobot.jpg
बटरफ्लाय रोबोट

     बटरफ्लाय रोबोट रियल बटरफ्लाई रोबोट जैसे दिखती है। आपका इनमे से रोबोट पहचानना बोहत मुश्किल है। इसका वजन 32 ग्राम का है।और इनमे चारजेबल बैटरीज लगे होते है। एक बटरफ्लाय रोबो 15 मिनिट चार्ज होने के बाद 3 घंटे तक उड़ सकती है। इसका सिग्नल सेंट्रलाइज कम्प्यूटर पर भेजती है। जिससे आप यह जान सकते है के वहापे क्या हो रहा है।

    ये थे दुनिया के 10 ऐसे रोबोट जो इंसान के द्वारा बनाया गया अदभुत आविष्कार है।

                    Thanks for reading

Comments

Popular posts from this blog

How to improve Brain memory any age

An important decision of the education department, the examination of college students will start from this date

WhatsApp limits forwarding messages to only one chat at a time