सुबह ख़ाली पेट पानी पीने के फायदे

सुबह पानी पीने के फायदे।

     अगर आप सुबह सुबह पानी पीने के आदि हो तो आपके लिए एक बोहत बड़ी गुड न्यूज है ।और आप सुबह पानी नही पीते हो तो आज से ही पानी पीना सुरु कर दो।क्योंकि सुबह सुबह एक ग्लास पानी पीना बोहत ही फायदेमंद हो सकता है।
Subah khali pet pani pine ke fayde
Helth Tips

सुबह खाली पेट पानी पीने के फायदे।

    आप सुबह खाली पेट पानी पीते है तो आपके शरीर मे ब्लड प्रेशर अच्छे से होता है जिसके कारण हदय रोग जैसी बीमारी से छुटकारा मिल जाता है । 

    अगर आप सुबह सुबह 3 से 4 ग्लास पानी पीते हो तो आपके लिए बोहत हो बढ़िया फायदे हो सकते है । सुबह पानी पीने से आपने खाये हुए खोराक में से जो किसी काम नही होता है वो सब कचरा जल्दी से बाहर निकल जाता है।
Subah-pani-pine-ke -fayde
Helth Tips

 

 सुबह खाली पेट पानी पीने से चेहरे पे चमक बढ़ती है।

      आप ये सोचेंगे कि ऐसा कैसे होता है , तो सुनिए दिस्तो हमारे शरीर मे ज्यादा पानी जाने से शरीर मे खून साफ हो जाता है और खून साफ होने से इसका असर हमारे चेहरे पे पड़ता है जिसकी वजह से हमारे चेहरे पे दिन भर हम अच्छा फिल करते है । और रक्त में  नई कोशिकाओं का निर्माण होता है और मासपेशियो में तेजी आती है।

   सुबह खाली पेट पानी पीने से वजन कम होता है।  

      अगर आप वजन घटाने के बारेमे सोच रहे है तो जल्दी से आप सुबह उठकर खाली पेट 2 से 3 ग्लास पनि पीना सुरु कर दीजिये। क्योंकि सुबह उठकर पानी पीने से मेटाबोल्जिम सक्रिय हो जाता है जिससे इंसान के शरीर की सभी कोशिकाएं सक्रिय हो जाने से वजन कम होने लगता है।

सुबह उठकर पानी पीने से कफ़स की प्रॉब्लम भी दूर हो जाएगी।

    अगर आपको कफ़स की बीमारी है और आप तरह तरह की चीजें खाने में लेते है तो आपको ये तरीका जरूर आजमाना चाहिए आपकी सारी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।
रातको खाई हुई चीज जब आप सुबह उठते है तो आपके पेट मे इस खाने की चीज की जमावट रह जाती है तो सुबह जब आप पानी पीते हो तो जल्दी से सारा खोराक पच जाता है और कफ़स से आप बच सकते है।

                          Thank you

Comments

Popular posts from this blog

WhatsApp limits forwarding messages to only one chat at a time

व्हाट्सएप्प में फिंगरप्रिंट लोक कैसे सेट करे

IDEAL STUDENTS ANDROID APP FOR STD 1 TO 10 FREE EDUCATION