अगर आप पब्लिक प्लेसिस पे मोबाइल चार्जिंग करते हो तो आपका मोबाइल हैक हो सकता है।
दोस्तो आप कहीभी जाते होंगे तो मोबाइल तो लेकर ही जाते होंगे, और जब आप अकेले होते हो और आप अनजान जगह पर गये हो तो आपके मोबाइल का चार्जिंग जैसे ही कम होना शुरू होता है। तो आपके दिलकी धड़कने बढ़ने लगती है और आप कहीभी मोबाइल चार्जिंग करने का प्लग ढूंढते हो पर ऐसे अंजान जगह पे मोबाइल चार्जिंग करना आपको पड सकता है बोहत भारी। आपका मोबाइल हैक हो सकता है। अगर आपको जानना है कि कैसे हो सकता है तो जुड़े रहिये हमारे साथ । हम आपको बताएंगे कि कोनसी जगाह सेफ है और कोनसी जगह खतरे वाली है ।
आपका मोबाइल कैसे हेक होता है।
दोस्तो आप पब्लिक प्लेस,बस डेपो,रेलवे स्टेश,मोल ,रेस्टोरंट, या और कोई ऐसी जगाह जहा लोगो की भीड़ ज्यादा रहती है वहा पे मोबाइल रखते हो और आप सोचते हो कि चार्जिंग करने से क्या होगा , पर ऐसा नही है दोस्तो आज की टेकनोलोजी इतनी बढ़ गई है कि कुछ भी मुमकिन हो गया है।
आपने जिस usb से मोबाइल को चार्जिंग में रखा है वो चार्जिंग से डेटा भी ट्रांसफर होता है।
![]() |
Mobile Plugin |
आपने जिस Usb से मोबाइल चार्जिंग में रखा है वो Usb से जैसे ही आप मोबाइल चार्जिंग में रखते हो कि तुरंत हैकर के पास मेसेज जाता है और आपका मोबाइल हैकर के कम्प्यूटर के साथ कनेक्ट हो जाता है। अब वो आपके मोबाइल नम्बर के जरिये आपका बैंक अकाउंट में से पैसे उठा लेता है और आपके मोबाइल नंबर के साथ जुड़ी हुई हर चीज का वो इस्तमाल कर सकता है।
अपने मोबाइल में रहे डेटा को कैसे बचाये।
अगर आप कही भी अनजान जगह पर मोबाइल चार्जिंग में रखते हो तो पहले ये चेक करे की चार्जिंग का Usb डायरेक्ट प्लग से जुड़ता है या बीचमे और कोई उपकरण जुड़ा हुआ है । डायरैक्ट जुड़ा हुआ होगा तो आपका देटा चोरी होने की संभावना है । और कोई उपकरण बीचमे है तो डेटा ट्रांसफर नही हो सकता है इस लिहे आपका मोबाइल सेफ है।
दोस्तो आपकी छोटी सी गलती बोहत भारी पड़ सकती है ये तो आप समाज ते ही होंगे । आपकी एक गलती आपका पूरा बैंक एकाउंट खाली करवा सकती है।आपकी एक गलती आपका पूरा डेटा दुसरेके पास कलेक्ट करवा सकती है। तो सतर्क रहिये सेफ रहिये।
दोस्तो आपकी छोटी सी गलती बोहत भारी पड़ सकती है ये तो आप समाज ते ही होंगे । आपकी एक गलती आपका पूरा बैंक एकाउंट खाली करवा सकती है।आपकी एक गलती आपका पूरा डेटा दुसरेके पास कलेक्ट करवा सकती है। तो सतर्क रहिये सेफ रहिये।
Comments
Post a Comment